दादरी-कनीना मेन रोड पर रामनगर गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई…जबकि इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए…घायलों को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया था…जहां उनकी की नाजुक हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। दरअसल,…ये घटना सोमवार की शाम उस समय हुई जब दादरी से आ रहे मोटरसाइकिल सवार और महेंद्रगढ़ से आ रहे मोटसाइकिल सवार को,…रामनगर गांव के पास बड़े वाहनों की तेज लाइट में एक दूसरे की मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी…जिसके बाद इन दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई।