रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को बेरी पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया और लोगों का गोहाना रैली में पहुंचने पर शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर दीपेंद्र ने मुख्यमंत्री की ओर से पूरे हरियाणा में समान विकास की बात एक बार फिर से दोहराई। दीपेंद्र के साथ बेरी से विधायक रघुवीर कादयान भी मौजूद रहे, उन्होंने भी कहा की सीएम हुड्डा ने पूरे हरियाणा में समान विकास करवाया है।