साइबर सिटी गुड़गांव में सोमवार को फूड बैंक लांच किया गया, भारत में इस किस्म का ये पहला फूड बैंक है, इस बैंक को भूख और कुपोषण जैसी कठिन चुनौतियों के समाधान की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. इस पहले फूड बैंक के लांच होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार सैम पित्रोदा और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. कैबिनेट मंत्री सुरजेवाला ने कहा कि गुड़गांव में बड़ी संख्या में प्रवासी आबादी है जो बेहतर आर्थिक अवसरों की खोज में यहां रहती है…इन लोगों को पोषण के मामले में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

By admin