गीतिका सुसाइड मामले में हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा की नियमित जमानत याचिका पर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में आज सुनवाई होगी। आपकों बता दें कि एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस में तेरह महीने जेल में रहने के बाद सिरसा से विधायक गोपाल कांडा को हरियाणा विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए 5 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिली थी। जमानत अवधि खत्म होने के बाद कांडा फिर से जेल भेज दिए गए। वहीं मामले में सह आरोपी अरूणा चढ्ढा को सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट से थोड़ी राहत मिली है। अरुणा चढ्ढा ने खुद पर लगे आरोपों को हटाए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने गवाहियों पर रोक लगा दी है और दिल्ली पुलिस को और सबूत इक्ट्ठा करने के आदेश दिए हैं। अब मामले में अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी।