भिवानी बोर्ड की बारहवी क्लास के पेपरों की चैकिंग आज से शुरू हो जाएगी। बोर्ड ने प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों और सरकारी स्कूलों के गेस्ट टीचर्स से पेपर चैक करवाने का फैसला लिया है। इन अध्यापकों की सूची बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। आपको बता दें कि ये पेपरों की चैकिंग सात नवंबर से शुरू होनी थी लेकिन सरकारी स्कूल प्राध्यापकों ने अपनी मांगे पूरी ना होने की वजह से चैकिंग का बहिष्कार कर दिया। इसकी वजह से 6 दिन बीत जाने के बावजूद भी चैक शुरू नहीं हुई। वहीं अब बोर्ड ने मार्किंग का बहिष्कार करने वाले सरकारी स्कूलों के प्राध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को सिफारिश करने की बात कही है।

By admin