हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों और परिवहन मंत्री की बैठक विफल हो गई है। इसके बाद कर्मचारियों ने ऐलान कर दिया है कि आज रात 12 बजे से ही रोडवेज का चक्का जाम कर दिया जाएगा। यानि 13 और 14 नवंबर को पर्देश में हरियाणा रोडवेज की बसें सड़कों पर नजर नही आएंगी। जाहिर है इससे यात्रियों को खासी परेशानी होगी। प्रदेश में इस दौरान अन्य रोडवेज और प्राइवेट वाहन ही लोगों के लिए मददगार साबित हो सकतें हैं। गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन की ओर से प्रदेश में सरकार की ओर से लिए गए रोडवेज के तीन हजार पांच सौ उन्नीस परमिटों को निजी तौर पर दिए जाने के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोला है…वर्कर यूनियन इस फैसले के विरोध में तेरह और चौदह नवंबर को बसों का चक्का जाम करने जा रही है….. यूनियन के प्रवक्ता श्रवर्ण कुमार झांगडा ने बतायआ कि वो पहले भी अपनी मांगों के लेकर हड़ताल कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ वायदों के कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अब मांग नहीं मानी गई तो बेमियादी हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे।

By admin