दिल्ली की एक विशेष अदालत ने इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के गुड़गांव स्थित फ्लैट को कुर्क करने का आदेश दिया है। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर ये निर्देश दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि ये फ्लैट जेबीटी भर्ती में अर्जित रकम से खरीदा गया था। इससे पहले मई में प्रवर्तन निदेशालय ने चौटाला के फ्लैट को जब्त कर लिया था। इस फ्लैट की कीमत लगभग 47 लाख रूपये है। आपको बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में दोषी हैं और दिल्ली की तिहाड़ जेल में दस साल की सजा काट रहे हैं।