करनाल में पुलिस के पत्रकारों से मारपीट मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज पत्रकारों ने बुधवार को सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि करनाल रेलवे स्टेशन पर पांच नवम्बर को किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने मीडियाकर्मियों से मारपीट की थी। इस बारे में मीडियाकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने मामले की जांच डीएसपी जोगिन्दर राठी को सौंपी थी। लेकिन आज तक पुलिसवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अपनी शिकायत लेकर बुधवार को पत्रकार सीएम हुड्डा से मिले।