मेवात के नूंह-अलवर रोड पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यहां, एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में पांच लोग सवार थे… इनमें से चार की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक राजस्थान और चार लोग हरियाणा के थे। हादसे की वजह ट्रक की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। आरोपी ट्रक ड्राईवर मौके से फरार है। पुलिस ने फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मांडीखेड़ा के अल-आफिया अस्पताल भेज दिया है और फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।