प्रदेश के विकास पुरुष स्वर्गीय मुख्यमंत्री बंसीलाल के छोटे बेटे स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह को उनकी जयंती के मौके पर याद किया जा रहा है….सुरेंद्र सिंह का हरियाणा की राजनीति के चमकते हुए सितारे थे, 15 नवंबर को ही उनका जन्म हुआ था..एक दर्दनाक हादसे में सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया था….उनकी जयति के मौके पर उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुरेंद्र सिंह को राजनीति बिरासत में मिली थी, उन्हें सियासी गलियों में किसी और ने नहीं बल्कि उनके पिता बंसीलाल ने ही चलना सिखाया था….सुरेंद्र सिंह का सियासत करने का अंदाज भी निराला था….वो तेजी से सियासत का सफर पार कर रहे थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था…एक दर्दनाक हादसे में सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया….सुरेंद्र सिहं की जयंती पर एवन तहलका उन्हें श्रद्धांजलि देता है।