विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के बयान पर राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भिवानी में सांसद श्रुति चौधरी ने विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा के बयान पर कहा कि हर व्यक्ति को मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चहिए… और ऐसे कोई शब्द नहीं बोलने चहिए जो कि किसी के लिए भी गलत हों। कांग्रेस नेता संपत सिंह ने भी स्पीकर के बयान से असंतोष जताया है। संपत सिंह का कहना है कि बीजेपी पर प्रतिक्रिया देते वक्त उनके भाव जरूर ठीक थे लेकिन उनका उदाहरण उचित नहीं था और जनता के नुमाइंदों को ऐसी भाषा का इस्तेतमाल नहीं करना चाहिए। हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिशनोई ने विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को एक बार फिर अड़े हाथो लेते हुए कहा कि बार-बार की जा रही अभद्र बयानबाज़ी स्पीकर के पद की गरिमा को ख़राब कर रही है। सिरसा के शिव चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के स्पीकर कुलदीप शर्मा का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की… वहीं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे राज्यपाल से मांग करते हैं कि तुरंत प्रभाव से कुलदीप शर्मा को स्पीकर पद से बर्खास्त किया जाए… क्योंकि स्पीकर का पद गैर-राजनीतिक पद है… लेकिन शर्मा ने इस पद पर बैठे हुए भी बीजेपी पर जो टिप्पणी की है… वो सरासर गलत है… बीजेपी नेता ने कहा कि वे कोई कानूनी विक्लप ढूंढ रहे हैं जिसके बाद कुलदीप शर्मा पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।