जेल में कैदियों के पास से मोबाइल मिलना आजकल आम होता जा रहा है… इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है जगाधरी की जिला जेल का… जहां कैदियों के पास से तीन मोबाइल, सिम कार्ड, बैटरी और एक चार्जर बरामद हुआ है… दरअसल, ये मोबाइल जिला अधीक्षक के जेल में औचक निरीक्षण के दौरान मिले हैं… जिससे जेल के पूरे स्टाफ में हडक़ंप मच गया… पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ का कहना है कि वे जेल में बंद कैदियों को पूछताछ पर लाने के लिए कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट हासिल करेंगे… उसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। आपको बता दें कि जिन कैदियों के पास से ये मोबाइल बरामद हुए है… वो यहां पर सिरसा या फिर अन्य जेल से लाये गए हैं… ये कैदी हत्या और फिरौती जैसे संगीन आरोपों में सजा काट रहे हैं… वहीं, इस जेल से पहले कई बार कैदियों के पास से मोबाइल बरामद हो चुके हैं… इसके बाद भी आज तक यहां पर ना तो मोबाइल जैमर लग पाए हैं, और ना ही सुरक्षा नियमों को कड़ा किया गया है।

By admin