तृणमूल कांग्रेस के उत्तरभारत के प्रभारी और राज्य सभा सदस्य केडी सिंह की ओर से चलाया गया केडी फाउंडेशन लगातार दुष्कर्म पीडितों के लिए मददगार बन रहा है….अब फाउंडेशन की मदद से एक और दुष्कर्म पीडिता को इंसाफ मिला है…..जींद के मुआना गांव की दुष्कर्म की शिकार एक लडकी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इंसाफ देते हुए मामले में दोषी को पैतालीस हजार रुपए का जुर्माना और दस साल की सजा सुनाई है….बीती ग्यारह नवंबर को कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया था और अब उसे दस साल की सजा मुकर्रर की है। 24 अप्रैल 2013 को पीडिता के साथ दुष्कर्म किया गया था…..के डी सिंह फाउंडेशन ने पीड़िता के इंसाफ की पूरी लडाई लड़ी पीडिता की मदद की…. टीएमसी उत्तर भारत के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य केडी सिंह ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, केडी सिंह ने कहा कि फाउंडेशन पीडितों की मदद करता आया है और आगे भी करता रहेगा…..सजा के ऐलान के बाद दोषी के परिजनों की ओर से पीडित लड़की के भाई से मारपीट का मामला भी समाने आया है…केडी सिंह ने इसकी निंदा की है।

By admin