गीतिका सुसाईड मामले में सहआरोपी अरुणा चढ्ढा की नियमित जमानत याचिका पर आज दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में सुनवाई होनी है। आज रोहिणी कोर्ट अपना फैसल सुना सकती है ।आपको बता दें कि पिछली बार कोर्ट ने अरुणा चढ्ढा को उनके परिवारिक कारणों की वजह से अंतरिम जमानत दी थी,,, जो कि आज खत्म हो रही है ।अरुणा चढ्ढा के वकील ने हाईकोर्ट में अरुणा चढ्ढा की अंतरिम जमानत आगे बढ़वाने से मना कर दिया था साथ ही रोहिणी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था,,,,दोनों पक्षो की दलीले सुनने के बाद रोहिणी कोर्ट ने अपना फैसला 15 नवंबर तक सुरक्षित रखा था,,,जो कि कल मोहरर्म की छुटी होने के कारण नहीं आ पाया और फैसले की अगली तारीख आज तक के लिए कर दी गई थी।