प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है। अब डेंगू के डंक ने मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका कस्बेा में एक बच्चीम की जान ले ली। फिरोजपुर झिरका के वार्ड नंबर 13 में रहने वाली दस साल की नजराना डेंगू से पीडि़त थी। शुक्रवार को नजराना को अलवर के एक प्राइवेट अस्पाताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिरोजपुर झिरका में पिछले एक महीने में डेंगू और मलेरिया के बुखार से पांच से ज्यारदा बच्चोंा की मौत हो चुकी है। लोगों का आरोप है कि स्वा स्य्ें महकमे की तरफ से डेंगू और मलेरिया को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

By admin