विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। कुलदीप शर्मा ने इसबार बीजेपी को रबड़ का मोजा, गिरगिट और बेल कहा है।इसके साथ ही कुलदीप शर्मा ने ये भी कहा कि बीजेपी पर दिए गए पहले बयान पर वो अडिग रहेंगे।आपको बता दें कि कुलदीप शर्मा ने ये बयान आज करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान दिया।वहीं बीजेपी ने भी कुलदीप शर्मा की कड़े शब्दों में निंदा की है।बीजेपी इस बयान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।इसी को लेकर बीजेपी ने कल और आज प्रदेभर के कई जिलो में रोष प्रदर्शन कर कुलदीप शर्मा का पुतला भी फूंका। बीजेपी का कहना है कि वो इस मामले को लेकर राज्य़पाल से भी मिलेंगे।

By admin