रादौर का सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पिछले दो साल से केवल एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है। अस्पताल की निर्माण…आसपास के सतानवे (97) गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए किया गया है…लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की वजह से…इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।