मिर्चपुर कांड में पीड़ितों की पुनर्वास याचिका पर आज फिर सुवनाई होनी है। सोमवार को इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। जिसमें सरकार ने पीड़ितों के पुनर्वास की मांग के अलावा उनकी हर मांग मानने के लिए हामी भरी थी।इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की गठित कमेटी पर भी सवाल उठाए गए थे और कहा गया था कि कमेटी ने जांच के दौरान स्थानीय प्रशासन से बातचीत नहीं की। अब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक बार फिर मामले में एक नई कमेटी गठित करने की सलाह दी गई है… जिसपर आज सुनवाई होगी। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में पीड़ितों के पुनर्वास की सिफारिश की थी, और बताया था कि गांव में पीड़ितों के रहने के लायक माहौल नहीं है।

By admin