सोहना में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में आखिर प्रशासन झुक गया है। प्रशासन ने शव का पोस्टमॉर्टम दोबारा करवाने की मांग को मान लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। इससे पहले परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था। परिजन पीजीआई रोहतक में शव के दोबारा पोस्मार्टम करवाने की मांग पर अड़े हुए थे । रविवार को सोहना में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया था। मृतक युवक पलवल के लिची गांव का रहने वाला था….और सीआईए स्टाफ ने लूटपाट के आरोप में उसे एक दिन पहले कस्टडी में लिया था।