करनाल हरविंदर सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ एक महीने बाद भी खाली है। सोमवार को मृतक हरविंद्र के परिजनों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर जिला लघु सचिवालय के सामने धरना दिया।धरने पर बैठे परिजनो ने माडिया के साथ बातचीत में बताया की पुलिस को आरोपियों के नाम देने के बाद भी आज तक कोई संतोष जनक कारवाही नहीं हुई है। परिवार के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे। गौरतलब है कि एक महीने पहले हरविंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी..और परिजनो ने 21अक्टूबर को सदर थाना में शक के आधार पर मृतक हरविंद्र के ससुराल वालों के नाम भी दिए थे, लेकिन आज तक उन लोगों के खिलाफ कोई कारवाही नहीं की गई है।

By admin