सिरसा में तेज रफ्तार देखने को मिला है जहां सिरसा के नेजिया गांव के पास कार और ट्रेक्टर ट्रॉली की भिडंत हो गयी ।हादसे में कार सवार 4 युवको कि मोके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यमुनानगर के रादौर में एक कार और टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई,जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक लडकी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार में सवार लोग एक ही परिवार के थे। रोहतक में पुराने बस स्टेंड के पास एक बस ने स्कूटी और मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी।हादसे में मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं कैथल के बाता गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर एक मोटरसाईकिल और स्कोर्पियो गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाईकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
गन्नौर में भी एक जीप ने साईकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और सिंलैडर भरवाकर लल्हेडी गांव वापिस लौट रहा था।

By admin