कुरुक्षेत्र में कविता कंबोज की अदालत ने सेना के एक पूर्व कैप्टन मायाराम को अवैध रुप से पुलिस हिरासत में रखने और उसके साथ मारपीट करने पर आज चार पुलिस कर्मियों को एक-एक साल की सजा सुनाई है। सजा पाने वालो में से एक उस समय एसएचओ था जो अब रिटाय़र हो चुका है। आपको बता दें कि 15 अक्तूबर 2002 को किसान युनियन के मुख्य प्रदेश सलाहकार और सेना के पूर्व कैप्टन मायाराम को पुलिस ने शाहबाद में एक प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिया था और उनके साथ निर्वस्त्र करके मारपीट भी की थी। आज अदालत ने रिटार्यडे एसएचओ चन्द्रपाल,साहेब सिंह,जोगिन्द्र सिंह और देसराज को सजा सुनाई है।