फरीदाबाद के ददासिया गांव में दहेज में कार ना लाने से नाराज ससुराल वालों ने एक दिन बाद ही दुल्हन को वापस लौटा दिया। दरअसल ददासिया गांव की रहने वाली राजरानी की शादी 18 नवंबर को दिल्ली के रहने वाले जयपाल से हुई थी..लेकिन 19 नवंबर को रिसैप्शन के दिन ससुराल वालों ने लड़की वालों से दहेज में गाड़ी की मांग की ….जब लड़की वालों ने गाड़ी देने से मना कर दिया तो ससुराल वालों ने पहले तो राजरानी के परिजनों से मारपीट की और उसके बाद उसे एक ही दिन में वापिस घर भेज दिया।