उधर प्रदेश में अवैध खनन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है….खनन माफियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो खाकी पर भी हमला करने से नहीं बाज आ रहे हैं….ताजा मामला पलवल का है जहां अवैध खनन पर नकेल कसने गई पुलिस की टीम पर खनन माफियाओं ने ही हमला कर दिया…पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग करनी पड़ी…..बाद में खनन माफिया तो फरार हो गए…और पुलिस ने मौके से तीन ट्रैक्टर – ट्रालियों को कब्जे में लिया. पुलिस ने इस मामले में करीब बीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.