पानीपत की अशोक विहार कॉलोनी से लापता हुई दो मासूमों की हत्या का मामला सामने आया है। ये दोनों सगी बहनें थे और सात दिन पहले घर से स्कूल जाने के बाद वापिस नहीं लौटी। जिसके बाद पीड़ित पिता ने दोनों बच्चियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सात दिनों तक पुलिस अंधेरे में तीर चलाती रही। लेकिन मंगलवार को दोनों के शव चंदौली गांव के पास एक नाले में पड़े मिले। जिसमें एक का सिर धड़ से अलग था। उधर पुलिस भी मामले में ज्यादा कुछ बोलने से कतरा रही थी। थाना प्रभारी को मामले की ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होने इतना कहकर टाल दिया की फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर उन दो मासूमों ने किसी का क्या बिगाड़ा था। शवों की हालत देखकर हर कोई सहम जाता है कि कितनी बेदर्दी से दोनों की हत्या की गई है। पुलिस भी सात दिन बाद अगर सुराग लगा पाई तो उसे सिर्फ दोनों के शव मिले। ऐसे में अब जरुरी है कि पुलिस मामले को गंभीरता से लें और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें।

By admin