हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई की विजय रथ यात्रा मंगलवार को मेवात जिले के पुन्हाना पहुंची। लेकिन यहां भीड़ बिश्नोई की जनसभा में लेडी डांसर डांस करती नजर आई। भीड़ जुटाने के लिए कई घंटों तक ये लेडी डांसर मंच पर ठुमके लगाती नजर आई। ऐसा तब तक चलता रहा जब तक कुलदीप बिश्नोई की यात्रा पुन्हाना नहीं पहुंची। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पुन्हाना में पहले भी हजकां की कई रैलियों में ऐसी तस्वीरें सामने आई है।