प्रदेश में अब खाकी भी महफूज नहीं रह गई है….मेवात के साकरस गांव में पशु तस्करों ने एक एएसआई पर ही फायरिंग कर दी….वो तो गनीमत रही कि गोली एएसआई ताराचंद के पैर में लगी….घायल ताराचंद को इलाज के लिए गुड़गांव रैफर किया गया, काबिलेगौर है कि मेवात पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है…इसी के तहत जब पुलिस ने कुछ तस्करों को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद से आरोपी फरार हैं…पुलिस ने पशु तस्करी में इस्तेमाल टेंपो और कई गायों को अपने कब्जे में लिया है।