शाहाबाद में सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य डॉ हरनाम सिंह का आज निधन हो गया… सादगी से जीवन जीने वाले डॉ हरनाम सिंह 86 साल के थे… और वे साल 1987 से 1991 तक शाहाबाद के विधायक रहे… जिंदगी भर किसानों और गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले डॉ हरनाम सिंह जहां एक तरफ गरीबों के हक के लिए संघर्ष करते रहे वहीं प्रदेश में कम्यिनस्ट पार्टी का झंडा भी बुलंद किया।

By admin