गोहाना रैली बेशक खत्म हो चुकी हो लेकिन उस रैली पर विपक्षी पार्टियों के साथ कांग्रेस नेताओं के बयान भी लगातार चर्चा का विषय बने हुएं हैं। दरअसल इस रैली से केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने दूरी बनाए रखी ये बात सभी जानते है ,साथ ही उन्होंने रैली को सरकारी रैली भी कह डाला। इस पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशअध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने प्रतिक्रिया दी है। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मुलाना ने कहा कि सैलजा ने ये बयान देकर सभी कार्यकर्ताओं का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सैलजा को एसा बयान नही देना चाहिए था। इससे पहले रैली को लेकर सैलजा की नाराजगी मीडिया और प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है।

By admin