करनाल के कुंजपुरा गांव में 9 साल पहले शराब के नशे में अपनी बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेशकर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।आपको बता दें कि प्रेम कुमार ने 9 साल पहले नशे में धुत होकर अपनी 9 महीने की बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी थी।वारदात के बाद आरोपी ने अपनी बेटी को नहर में फेंक दिया और खुद भी नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का ड्रामा रचा था और दिल्ली भाग गया था।