प्रदेश कांग्रेस में आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही। गोहाना रैली को लेकर कांग्रेसियों में खींचतान जारी है। इसी कड़ी में राज्यसभा सदस्य ईशवर सिंह ने मुलाना के सैलजा पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। ईशवर सिंह ने मुलाना की भाषा को अलोकतांत्रिक कहा है। ईशवर सिंह ने कहा कि गोहाना रैली में दलितों को कुछ नहीं मिला। गोहाना रैली को लेकर सैलजा के बयान को मुलाना ने बुधवार को कार्यकर्ताओं का अपमान कहा था। इससे पहले केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने गोहाना रैली को सरकारी रैली कहा था।