कंबोपुरा पूर्व सरपंच मौत मामले में अंबाला जेल में बंद मंत्री ओंम प्रकाश जैन की बुधवार की देर रात को अचानक तबीयत खराब हो गयी। ओपी जैन ने देर रात को हृदय में बेचैनी होने की शिकायत की थी जिसके बाद अंबाला के सिविल अस्पताल से उन्हे चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रैफर किया गया, देर रात को पीजीआई पहुचें ओम प्रकाश जैन का पीजीआई के डॉकटरो ने जैन का चैकअप कर इलाज शुरु कर दिया,। फिलहाल उनकी हालात सामानय है और उनका इलाज चल रहा है। हालाकी पीजीआई के डॉकटरो ने उन्हे डिसचार्ज को लेकर मीडिया को कोई जानकारी नही दी है। ओपी जैन के साथ इस दौरान अंबाला जेल के सुरक्षा गार्ड भी मौजुद रहेगें