चंडीगढ़ में बुधवार की देर रात को सैक्टर 45-46 की रेड लाईट चौंक पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक’ टवेरा कार ने हिमाचल परिवहन की बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस के ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क के बीच में पलट गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को चंडीगढ के पीजीआई और सैक्टर 32 के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
करनाल में रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पर नेशनल हाइवे-1 पर ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक कम्बोपुरा गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।