हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई की रथय़ात्रा वीरवार को मेवात जिला के तावड़ू कस्बा पहुंची… जहां उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने उनके कार्यक्रमों में डांसर बुलाने के सवाल पर कहा कि वे अब तक 77 हलकों का दौरा कर चुके है। केवल एक हल्के से ऐसी शिकायत मिली है उन्हें भी वार्निंग दे दी गई है। आगे से ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी,साथ ही उन्होने ये भी दावा किया कि एक हलके को छोड कर कहीं भी ऐसी बात सामने आई हो तो वो राजनीती से सन्यास ले लेगें। हालांकि कुलदीप ने साथ ही ये भी कहा कि एक दो जगह इस तरह का डांस सही है। ऐसे में सवाल ये बनता है कि अगर कुलदीप इस तरह के डांस को बुरा नही मानते तो इस रोक लगाने का बयान देने का क्या मतलब है….

By admin