गोहाना रैली को लेकर कांग्रेस में कलह जारी है। कांग्रेसी नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। गोहाना रैली को सरकारी रैली बताने पर फूलचंद मुलाना ने केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा पर निशाना साधा तो सैलजा के खेमे के नेता भी खामोश नहीं रहे। गोहाना रैली को भले ही दस दिन से ज्यादा बीत चुके हों लेकिन रैली को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ मुख्यमंत्री खेमे के नेता हैं,, तो दूसरी तरफ सैलजा का समर्थन करने वाले नेता । दोनों खेमे के बीच इस वक्त वार पलटवार की जंग तेज हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने गोहाना रैली को सरकारी रैली बताया तो,, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना खामोश नहीं रहे। मुलाना ने सैलजा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान से पार्टी के हर कार्यकर्ता का अपमान हुआ है। इतना ही नहीं मुलाना ने सैलजा को नसीहत भी दे डाली। मुलाना के इस बयान पर कुमारी सैलजा के करीबी नेता भड़क उठे। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह ने फूलचंद मुलाना पर पलटवार किया। ईश्वर सिंह ने मुलाना के बयान को अलोकतांत्रिक करार दिया है। काबिलेगौर है कि हरियाणा कांग्रेस में एक धड़ा पिछले कुछ समय से प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाता रहा है। कांग्रेस की गोहाना रैली को लेकर भी पार्टी में गुटबाजी साफ नजर आई और कांग्रेस के कई सांसद और विधायक रैली में नहीं पहुंचे थे। उस रैली को लेकर लड़ाई अब प्रदेश अध्यक्ष और सैलजा खेमे के नेताओं के बीच छिड़ चुकी है,,,जोकि हरियाणा कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।

By admin