सीएम की कुर्सी को लेकर हो रही बयानबाजी की खबर से। कांग्रेस नेता और फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवतार सिंह भड़ाना इन दिनों खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं… अब भड़ाना ने भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने एवन तहलका हरियाणा से खास बातचीत में अपनी ये इच्छा जाहिर की। आपको बता दें कि भड़ाना इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्री बनने की इच्छा भी मीडिया के सामने जाहिर कर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सीएम बनने की इच्छा एवन तहलका हरियाणा से साझा की है। भड़ाना ने यहां तक कहा कि वो आज सांसदों में सबसे सीनियर हैं, और पूरे प्रदेश का हित चाहते हैं। भड़ाना ने पार्टी में गुटबाजी की बात को स्वीकारते हुए कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को कमजोर बताते हुए, प्रदेश अध्यक्ष के बदलने की बात भी कही। कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान कोई नयी बात नहीं है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह भी कई दफा सीएम बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

By admin