जींद की आश्रम बस्ती से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो महिलाओं का लगभग 15 दिन बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है… पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते गुस्साए आश्रम बस्ती के लोगों ने आज जिला मुख्यालय पर प्रर्दशन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा… वहीं प्रर्दशनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर लापता महिलाओं को जल्दी ही ढूंढा नहीं गया… तो वे जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे… आपको बता दें कि जीन्द की आश्रम बस्ती से 15 दिन पहले एक आंगनवाडी वर्कर और उसके पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला गायब हो गई थी… जिनका आजतक भी कोई सुराग नही लग पाया है।