हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग ए आरक्षण संघर्ष समिति के चैयरमेन सुरेंद्र धानक ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है…धानक ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वो आरक्षण का फायदा सिर्फ एक ही जाति विशेष को देने में लगी हुई है…धानक ने अंबाला से कांग्रेस विधायक विनोद शर्मा की आरक्षण को लेकर निकाली जा रही चेतना यात्रा पर भी निशाना साधते हुए उसे विनोद शर्मा का सियासी स्टंट करार दिया. धानक ने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो 25 नवंबर को जींद सचिवालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

By admin