गुड़गांव के न्यू रेलवे रोड पर बस के नीचे आने से एक छात्र की मौत हो गई… छात्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। वो सिटी बस में चढ़ रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वो बस के पिछले टायर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले के बाद गुस्साए छात्रों ने जमकर बसों में तोड़-फोड़ की। मामला बढ़ता देख पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया… इस घटना में करीब 20 बसें इस हंगामे की भेंट चढ़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और छात्र के परिजनो को सूचना देकर मामले कि जांच शुरू कर दी है।

By admin