सोनीपत के राजपुर गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद अश्लील फिल्म बनाने का मामला सामने आया है…पीडित लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है…पीड़ित के परिजनों ने 28 सितंबर को पुलिस को मामले की शिकायत की थी…लेकिन पुलिस ने ना तो लड़की का मेडिकल करवाया और ना ही कोई कार्रवाई की…जिसके बाद अब मजबूर होकर लड़की को सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने आना पड़ा…इस मामले को पुलिस ने करीब दो महीने तक दबाए रखा…लेकिन अब मीडिया में खुलासा होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।