नेशनल हाइवे-1- पर सोनीपत में बड़ी गांव के पास गुरुवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई… मरने वालों में एक युवती भी शामिल है.. जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर हालत होने के कारण उन्हे पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।