पानीपत में देर रात कच्चे धागे बनाने वाली एक फैक्टरी में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फैक्टरी में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, और करीब 12 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया… वहीं, फैक्टरी मालिक का आरोप है कि दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से घटनास्थल पर पहुंची, अगर समय रहते गाड़ियां मौके पर पहुंच जाती तो लाखों का नुकसान होने से बचाया जा सकता था। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में ऐरो प्लास्ट नाम की एक फैक्टरी में अचानक आग लग गई। फैक्टरी के पिछले हिस्से में लगी आग से अंदर रखा लाखों का माल जल कर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग ज्यादा फैलने से पहले उसपर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

By admin