हरियाणा कांग्रेस में आपसी बयानबाजी का दौर खत्म होने के बजाए बढ़ता जा रहा है…अब किरण चौधरी ने चरखी दादरी से विधायक सतपाल सांगवान को आडे हाथों लिया है…भिवानी में तोशाम से विधायक और सूबे की सरकार में कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने यहां तक कह दिया कि सांगवान का जनाधार खिसक रहा है, लिहाजा वो कुछ भी बयान दे रहे हैं। प्रदेश के सहकारिता और आवास मंत्री सतपाल सांगवान ने किरण चौधरी के इस बयान पर पलटवार किया है। सतपाल सांगवान ने एवन तहलका से खास बातचीत में कहा है कि किरण चौधरी उनसे खुंदक निकाल रही हैं। उन्होनें ये भी कहा था कि जनाधार किसका खिसक रहा है,,ये आने वाला वक्त बताएगा। इससे पहले सतपाल सांगवान 23 नवंबर को चरखी दादरी में चल रहे पेयजल और सीवरेज के कामों का जायजा लेने पहुंचे थे और काम की गति को धीमा देखकर उनका गुस्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया था। सांगवान ने अधिकारियों को खूब फटकार लगाई थी। सांगवान का कहना था कि दादरी में 20 से ज्यांदा जगहों पर पाइपलाइन में लीकेज है,,लेकिन अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। उन्हो नें इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की भी बात कही थी।

By admin