मेवात का शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज यहां के लोगों को सुविधायें देने की बजाये उनकी मुसीबतें और बढ़ा रहा है… क्योंकि इस अस्पताल में ना तो डॉक्टर समय पर मिल पाते हैं और ना ही दवाईयां… वहीं, नूंह से विधायक और कैबिनेट मंत्री आफताब अहमद का कहना है कि अस्पताल को लेकर जो भी समस्याएं हैं, वो जल्दी ही सुलझा ली जायेंगी। दसअसल पिछले दो-तीन महीने में ही करीब 15 डॉक्टर रिजाईन कर या अपना ट्रांसफर कराकर अस्पताल से चले गये हैं… लेकिन, नूंह से कांग्रेस विधायक और राज्य के पविहन मंत्री आफताब अहमद का कहना है कि डॉक्टरों की कमी तो देशभर के अस्पतालों में है,, फिर भी अगर अस्पताल को लेकर जो कुछ भी समस्याएं हैं तो उनका समाधान जल्दी ही कराया जाऐगा। लेकिन इस मेडिकल कॉलेज में सिर्फ मरीज ही परेशान नहीं हैं… बल्कि यहां के डॉक्टर भी खुद को खासी परेशानी में बता रहे हैं… और उन्होंने अपनी पेरशानी की वजह यहां की मैनेजमेंट को बताया है… हालांकि इस बारे में डॉक्टरों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया हो… लेकिन परेशानी में डॉक्टर हों या अस्पताल मैनेजमेंट,, नुकसान तो उन मरीजों का हो रहा है जो यहां स्वस्थ होने की आस लेकर आते हैं।