महम चौबीसी की भिवानी डिस्ट्रीब्यूटरी नहर से इन दिनों रेत का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है… अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी भी की… रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली समेत जेसीबी मशीन को भी कब्जे में भी लिया… लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब पुलिस अपनी इस कार्रवाई से साफ-साफ मुकर रही है… महम चौबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा ने पुलिस पर स्थानीय विधाय़क के दवाब की बात कही है।

By admin