नारनौंद के राजथल गांव में एक शादी समारोह में पहुंचे सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने सांसद श्रुति चौधरी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि मेरे इलाके की सड़कों को देखिये और श्रुति चौधरी इलाके की सड़कों को देखिये उनमें दिन-रात का अंतर नजर आ जायेगा। इससे पहले भी विकास कार्यों को लेकर सतपाल सांगवान और किरण चौधरी के बीच बयानबाजी सामने आई थी। जिसके बाद एवन तहलका हरियाणा से बातचीत में सतपाल सांगवान ने कहा कि किरण चौधरी उनसे खुंदक निकाल रही हैं और उन्हे सोच समझकर बयान बाजी करनी चाहिए। वहीं किरण चौधरी ने जनाधार कम होने की वजह से सतपाल सांगवान बेतुकी बाते कर रहें हैं।

By admin