प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल बहादुरगढ़ में सर छोटूराम की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत की… भुक्कल ने कहा कि आज की पीढ़ी को अपने बुजुर्गों के जीवन से प्रेरण लेनी चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए….इस मौके पर शिक्षा मंत्री भुक्कल ने शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास भी कराया। शिक्षकों की ओर से पेपर की मार्किंग के काम के बहिष्कार को गलत बताते हुए भुक्कल ने कहा कि मांगों को मनवाने के लिए मार्किंग का बहिष्कार कोई तरीका नहीं है। हांलाकि उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तरपुस्तिकाओं की मार्किंग शुरु कराई जाएगी। वहीं, अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हरियाणा स्कूल लैक्चरार एसोसिएशन ने अपने आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया है…शनिवार को हसला की आपात बैठक में चार घंटे के मंथन के बाद, हसला ने सप्ताह भर का आंदोलन घोषित किया है…हसला प्रदेशाध्यक्ष दयानंद दलाल ने कहा कि हसला ने फैसला लिया है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी आंदोलन जारी रहेगा… इधर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हसला की कई मांगों को पहले ही सरकार मान चुकी है,..लेकिन उनका जबदस्ती से मांगे मनवाने का तरीका गलत है।

By admin