हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र हुड्डा रविवार को रोहतक पहुंचे….रविंद्र हुड्डा ने कहा कि छब्बीस नवंबर को स्वतंत्रता सैनानी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा की याद में राजीव गांधी स्टेडियम में भारत केसरी कुश्ती दंगल आयोजित किया जाएगा, इस दंगल में प्रथम पुरस्कार 21 लाख रुपए, जबकि दूसरा ग्यारह लाख रुपए होगा… इस प्रतियोगिता में देश भर पहलवान पहुंचेगे।