प्रदेश में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है। करनाल में तीन पुलिसकर्मियों पर मैरिज पैलेस के मालिक से मारपीट का आरोप लगा है। फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पें ड कर दिया गया है। दरअसल देर रात विर्क पैलेस के सामने एक्सीडेंट हो गया था और मौके पर पहुंचे तीनों पुलिसकर्मियों ने पैलेस के मालिक मेजर सिंह को भी थाने चलने को कहा। आरोप है कि जब मेजर सिंह ने पुलिस की बात मानने से इंकार कर दिया तो नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने उसे बुरी तरह पीटा। मेजर सिंह और उसके परिजनों ने एसपी से शिकायत की जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंसड कर दिया गया।