फरीदाबाद के दीपाली एनक्लेव में पांच दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में बुजुर्ग महिला के पोते विकास को गिरफ्तार किया है। कर्जे में डूबे विकास ने घर में रखी नगदी और जेवरात के लिए अपनी दादी की हत्या कर दी थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अब विकास ने पछतावा जताया है। विकास ने बताया कि पैसो के लालच में वो उस वक्त अपने दोस्त के साथ घर में आया जब उसकी दादी घर में अकेली थी। बहरहाल पुलिस अब विकास से पूछताछ कर रही है।

By admin